¡Sorpréndeme!

इंस्पेक्टर की पिटाई से आक्रोशित व्यापारियों ने गड़वार मार्केट किया बंद

2020-09-30 2 Dailymotion

बलिया:इंस्पेक्टर की पिटाई से आक्रोशित व्यापारियों ने गड़वार मार्केट किया पूरा बंद,इंस्पेक्टर को सस्पेंड करके fir दर्ज करने की कार्रवाई अड़े व्यापारी,नहीं हुई इंस्पेक्टर पर कोई कार्रवाई तो आगे भूख हड़ताल पर बैठेंगे व्यापारी,अपनी दुकान में बैठे व्यापारी को इंस्पेक्टर ने की लात धूसे से जमकर की थी पिटाई,व्यापारी के घर जाकर इंस्पेक्टर ने धमकाया,देर रात से ही चल रहा व्यपारियो के जमकर प्रदशर्न,गडवार इस्पेक्टर अनिल चन्द तिवारी ने व्यपारी को की थी जमके पिटाई।