¡Sorpréndeme!

सुशांत पहले से ड्रग लेते थे या रिया ने लगाई थी, CBI को होगा खोजना: उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील

2020-09-29 2 Dailymotion

वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने देश की बहस में कहा कि जांच के बाद सुशांत के शरीर में प्वाइजन नहीं पाया गया है. जबकि सुशांत के पिता ने बिहार में जो एफआईआर लिखवाई है उसमें स्पष्ट लिखा गया है कि रिया ने सुशांत को धीरे-धीरे जहर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत को ड्रग की लत पहले से थी या रिया ने लगाई थी, सीबीआई को बहुत से सवालों के जवाब ढूंढने हैं. 
#KanganaRanaut #SanjyaRaut #BMC #BombayHighCourt