¡Sorpréndeme!

खबर CUT To CUT: क्या इस्लाम के नाम पर तीसरा विश्व युद्ध दस्तक दे रही है!

2020-09-29 60 Dailymotion

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच बीते दिनों से भीषण जंग जारी है. अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड वॉर 3 की शुरुआत है.  ये जंग विवादित क्षेत्र नागोनरे और काराबाख पर कब्‍जे को लेकर हो रही है. दुनिया दो भागों में बंट गई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत है.#ArmeniaAzerbaijanconflict #WorldWar #America