सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। जिसमें आईपीएस अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे है। वायरल वीडियो में मारपीट के दौरान पुरूषोत्तम शर्मा के किसी महिला के साथ बैठने पर उनकी पत्नी आपत्ति जता रही है। जिसको लेकर बहस से मारपीट और आपसी विवाद होता दिख रहा है। करीब साढ़े चार मिनट के वीडियो में आईपीएस अधिकारी पत्नी को कई बार बेरहमी से मारते और अपशब्द का प्रयोग करते दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में पत्नी के साथ मारपीट की घटना को लेकर पुरूषोत्तम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह एक पारिवारिक मुद्दा है अपराध नहीं है, और मैं अपनी पत्नी प्रिया शर्मा और बेटे पार्थ शर्मा को अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की पूरी आजादी देता हूँ। मैं एक अपराधी या हिंसक व्यक्ति नहीं हूं।"