पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग लगा दी। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा, ‘‘ करीब 15-20 लोग सुबह सवा सात से साढ़े सात बजे के बीच इकट्ठे हुए और उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की।