रीतू सिंह और गौरव झा की फ़िल्म ' बबलू संग बबली' में होगा दोनो का नया अंदाज
2020-09-29 134 Dailymotion
भोजपुरी फ़िल्म 'बबलू संग बबली' की घोषणा की गई है,इस फ़िल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू की जाएगी,इस फ़िल्म में रीतू सिंह और गौरव झा की जोड़ी नजर आएगी.इन दोनों की जोड़ी इससे पहले भी एक साथ नजर आ चुकी है और फिर से दर्शको के बीच यह जोड़ी नजर आएगी.