औरैया। पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसके तहत प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसके तहत सोमवार को सदर तहसील के सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। बीएलओ को प्रशिक्षण देने के दौरान तहसीलदार जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर एक अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक युवाओं का पंजीयन करेंगे। इसके उपरांत 15 नवंबर तक उन्हें ऑनलाइन फीड कराएंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन हुए आवेदनों की जांच करने के लिए बीएलओ 12 नवंबर तक अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जानकारियां उपलब्ध करेंगे। 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बीएलओ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आने वाली दावे एवं आपत्तियों की शिकायतों का निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया 20 दिसंबर से 28 दिसंबर के मध्य बीएलओ द्वारा बनाए गए मतदाताओं की सूची अंतिम रूप से तैयार करते हुए मूल रूप में प्रस्तुत करनी होगी। इसके उपरांत 29 दिसँबर को जन सामान्य के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया।