¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh :नोएडा हनीट्रैप में फंसाकर साइंटिस्ट का किडनैप

2020-09-29 115 Dailymotion

नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है. जहां एक दिल्ली के डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन में तैनात एक साइंटिस्ट को हनीट्रैप में फंसाकर एक मसाज पार्लर से उसका अपहरण कर लिया गया. साइंटिस्ट का अपहरम करने के बाद आरोपियों ने उसके मोबाइल से पत्नी को फोन कर फिरौती की मांग की. आनन-फानन में परिजनों ने सेक्टर-49 थाने में सूचना दी. डीआरडीओ साइंटिस्ट के अपहरण की सूचना पर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में भी हड़कंप मच गया.#NoidaHoneytrap #DrdoScientistKidnap