¡Sorpréndeme!

सदर कोतवाल का महिला पर थर्ड डिग्री देने का वीडियो वायरल

2020-09-29 9 Dailymotion

हमीरपुर- योगी सरकार में कोतवाली सदर में महिलाओं से हो रही बदसलूकी। सदर कोतवाल श्याम प्रताप पटेल का महिला को फर्श पर बैठकर जूते से थर्ड डिग्री देने का वीडियो शोसल मीडिया हुआ वायरल । वीडियो में पूछताछ के दौरान सदर कोतवाल महिला के पैरों पर सरकारी बूट से मशलते हुए कर रहे है पूछताछ। महिला दरोगा और महिला सिपाही से नहीं कराई पूछतांछ । पूछताछ के बाद सदर कोतवाल ने महिला को छोड़ा । वीडियो वायरल होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस की हो रही किरकिरी। मामला सदर कोतवाल के आफिस के बाहर का।