¡Sorpréndeme!

दलितों के मरघट पर दबंग ने किया कब्जा

2020-09-28 2 Dailymotion

मैनपुरी जनपद में बरनाहल के ग्राम नवाटेढ़ा में दलित समाज का पुश्तैनी मरघट है। जिसको भूमाफिया योगेंद्र यादव ने फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया। इसी के चलते भूमाफिया ने सोमवार को जेसीबी चलवाकर पुस्तेनियो की कब्रो को क्षतिग्रस्त करवा दिया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।