¡Sorpréndeme!

डूंगरपुर में बवाल थमा: 72 घंटे बाद उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे खुला, इस बात पर माने प्रदर्शनकारी

2020-09-28 1 Dailymotion

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में मचा बवाल थम गया है। करीब 72 घंटे बाद उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे खुला गया और इस पर डूंगरपुर होते हुए वाहन दौड़ने लगे हैं। राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) में 1167 अनारक्षित पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर पिछले करीब बीस दिन से आंदोलनरत बेरोजगार गुरुवार से हिंसक हो गए थे और डूंगरपुर की कांकरी डूगरी पहाड़ी से नीचे उतरकर उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे को अपने कब्जे में ले लिया था। प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर एसपी की गाड़ी समेत 30 से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी थी। दुकानों, मकानों व होटलों में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें एएसपी, डीएसपी व थानेदार समेत 40 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे।