¡Sorpréndeme!

8 सालों से एक साथ रह रही हिन्दू और मुस्लिम लड़की, समलैंगिकता आया का मामला आया

2020-09-26 2 Dailymotion

हाथरस थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गिजरोली गांव में सामने आया समलैंगिक का मामला। पिछले आठ सालों से एक साथ रह रही एक हिन्दू और एक मुस्लिम लड़की। मुस्लिम लड़की की बड़ी बहन के एतराज जताने पर समलैंगिक का मामला पंहुचा थानां सदर कोतवाली। थाने पंहुची दोनों लड़कियों ने थाना सदर कोतवाली प्रभारी के सामने साथ रहने की पुलिस से लगाई गुहार।