ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाने पर रवि किशन को सज़ा क्यों? पेशी से पहले क्या डर गईं दीपिका? इस मुद्दे पर सुशांत के करीबी दोस्त युवराज सिंह ने कहा, जिस तरह का काम टैलेंट मैनेजर करते हैं उसका शिकार मैं भी हो चुका हूं. यह साफ है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की चेन बनी हुई है. लड़की के साथ लड़के भी टैलेंट मैनेजर का शिकार होते हैं. #रविकिशन_पर_निशाना_क्यों #DeshKiBahas