¡Sorpréndeme!

सम्भागीय परिवहन ऑफिस पर नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी ने मारा छापा* *आफिस के बाहर या अंदर नही होने देगे दलाली----ए०आर०टी०ओ०प्रसासन संजीव कुमार* *गोंडा से आवेश अंसारी की रिपर्पोट

2020-09-25 3 Dailymotion

सम्भागीय परिवहन ऑफिस पर नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी ने मारा छापा*

*आफिस के बाहर या अंदर नही होने देगे दलाली----ए०आर०टी०ओ०प्रसासन संजीव कुमार*

*गोंडा से आवेश अंसारी की रिपर्पोट*

आरटीओ आफिस वैसे तो दलालो का अड्डा माना जाता है जिस पर अब विभाग की ही हो गयी निगाह टेढी। जहा.आज प्रसासनिक अधिकारी संजीव कुमार के बुलावे पर नगर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी ने मारा छापा । मौके से कई दलाल व बिचौलिया निकल भागने में रहे सफल जबकि आधा दर्जन से अधिक दलालों को पुलिस ने धर दबोच भेजा कोतवाली ।