¡Sorpréndeme!

सरदार पटेल इंटर कॉलेज बालिका में अस्थाई जेल से एनडीपीएस का शातिर अपराधी फरार

2020-09-25 19 Dailymotion

हमीरपुर - जिला कारागार और सदर कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने। सरदार पटेल इंटर कॉलेज बालिका में अस्थाई जेल से एनडीपीएस का शातिर अपराधी सूरज पुलिस को चकमा देकर फरार। देर शाम 9:00 बजे शातिर अपराधी सूरज अस्थाई जेल से फरार। कैदी के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन व जेल कारागार के हाथ पैर फुले। 14 - 15 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक हमीरपुर पुलिस फरार अपराधी का नहीं लगा पाई पता। मामला सदर कोतवाली इलाके का।