¡Sorpréndeme!

बलिया: निरीक्षण के दौरान नाले में फंस गई डीएम की नाव, अधिकारियों के साथ पानी में उतरना पड़ा

2020-09-25 454 Dailymotion

बलिया। यूपी के बलिया जिले में जलजमाव के चलते नाले में हुए सफाई कार्य और बहाव का जायजा अधिकारियों के साथ निकले जिलाधिकारी की नाव फंस गई। फिर क्या था, स्वयं डीएम नाले में नाव से उतर गए। डीएम को उतरा देख सीडीओ और एसडीएम भी नाले में उतर गए। डीएम के साथ ही अधिकारियों ने नाव को अपने कंधे पर उठाया और 100 मीटर आगे पानी में डालकर आगे बढ़े। दरअसल, जलकुंभी के चलते नाव एक जगह फंस गई थी।