¡Sorpréndeme!

टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों को सिर्फ स्‍टार किड्स में ही टैलेंट दिखता है : प्रियदर्शिनी सिंह 

2020-09-25 1 Dailymotion

दीपिका को कैसे मिली 24 घंटे की मोहलत? बॉलीवुड ड्रग्स गैंग में और कितने किरदार? KWAN और अर्निबान पर एक्शन कब? इस मुद्दे पर मॉडल प्रियदर्शिनी सिंह ने कहा, इस बात की मैंने बहुत ही बेबाकी और हिम्मत से विरोध किया था. ये सभी कंपनियां बॉलीवुड में दलाली कर रही हैं. मुझे ऐसे शब्दों के लिए खेद है लेकिन ये सही है. मेरे बहुत ही करीबी ऐसी मित्र थी जिनके साथ ऐसा हादसा हुआ था. प्रॉब्लम ये है कि इनको मालूम है कि ये चोर हैं, गलत हैं लेकिन बेचारे युवा इस दलदल में धंसते जा रहे हैं. मैं पूछती हूं कि आप कौन सा टैलेंट मैनेजमेंट दिखा रहे हो. इनको हमेशा टैलेंट सिर्फ स्टारकिड्स में ही दिखाई देता है. 
#बॉलीवुड_साफ_करो #DrugsMafia #DeshKiBahas