¡Sorpréndeme!

Desh Ki Bahas: ड्रग्स कंपनी KWAN का पूरा काला चिट्ठा देखिए

2020-09-25 22 Dailymotion

बॉलीवुड ड्रग्‍स गैंग की जड़ कहां तक फैली है, यह अब खुलने लगा है. रिया ड्रग्‍स केस में KWAN कंपनी की भूमिका सबसे संदिग्‍ध है. इसी कंपनी से ड्रग्‍स मैनेजमेंट किया जाता था. इस कंपनी का काम ए लेवल के स्‍टार्स को ड्रग्‍स पहुंचाना था. अब आमिर खान जैसे सुपरस्‍टार की भी इस कंपनी से लिंक सामने आ रहा है. KWAN के फाउंडर अनिर्बान पर कई अभिनेत्रियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपिका पादुकोण को भी कल NCB के सामने पेश होना था, लेकिन अब वो 26 सितंबर को हाजिर होंगी. बड़ा सवाल यह है कि KWAN और ड्रग्‍स गैंग की साठगांठ बॉलीवुड में रहेगी, तब तक सफाई कैसे होगी? #बॉलीवुड_साफ_करो #DrugsMafia #DeshKiBahas