¡Sorpréndeme!

कोरोना काल में अग्रवाल समाज की अनुकरणीय पहल. कोरोना मरीज़ों के उपचार के लिए आवास की निःशुल्क

2020-09-25 5 Dailymotion

मंदसौर। एक और जहां कई लोग कोरोना की इस भयावह आपदा में भी अपने व्यावसायिक अवसर तलाश रहे हैं वहीं ऐसे भी विलक्षण उदाहरण सामने आ रहे हैं जो इस संक्रमण काल में सामाजिकता और मानवता की एक मिसाल साबित हो रहे हैं। मंदसौर नगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में यह भी आशंका बलवती हो गई है कि इस बढ़ती संख्या को देखते हुए भविष्य में प्रशासन की व्यवस्थाएं सीमित हो जाए, इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज देशी पंचायत द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार एवं आवास की व्यवस्था की निशुल्क पहल की गई है। इस विषय में अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज के ही समाजसेवी व अंबा पैलेस और यशराज पैलेस के संचालक श्रवण अग्रवाल ने जिला कलेक्टर मनोज पुष्प से भेंट कर समाज की इस रचनात्मक पहल से अवगत कराया। समाज के इस आयोजन की प्रायोजना के लिए श्रवण अग्रवाल ने अंबा पैलेस से लगे अपने ही मांगलिक परिसर यश राज पैलेस के 20 कक्ष निशुल्क उपलब्ध कराने का संकल्प कलेक्टर पुष्प के समक्ष व्यक्त किया है पूर्णतया निशुल्क इस व्यवस्था में यश राज पैलेस में होगी।