¡Sorpréndeme!

मुख्यमंत्री के भाषण के वीडियो के अंश को कूटरचित कर मप्र कांग्रेस ने किया काट-छात

2020-09-24 12 Dailymotion

सीतामऊ। भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा 20/9/2020 को एक आम सभा को कृषि उपज मंडी प्रांगण सीतामऊ में संबोधित किया था जिसमें शिवराज सिंह जी द्वारा जनता से पूछा गया था कि जनता मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहती है, शिवराज सिंह या कमलनाथ। तब वहां उपस्थित जनता द्वारा एक स्वर में शिवराज सिंह जी का नाम लिया। उक्त 20 सेकंड के वीडियो को शिवराज सिंह जी के टि्वटर हैंडल office of shivraj @officeofSSc से ट्वीट किया गया था। उक्त वीडियो को कांग्रेस के ऑफिशल टि्वटर हैंडल Mp congres @INCMP के सोशल मैनेजर द्वारा जनता द्वारा दिए गए शिवराज सिंह चौहान के बदले कमलनाथ-कमलनाथ की आवाज डाल दी और संपूर्ण वीडियो को भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री की ख्याति को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से फैलाया गया।