¡Sorpréndeme!

पीड़ित किसान की फसल काटकर की नष्ट, प्रधान के भाई पर पीड़ित ने लगया आरोप

2020-09-24 1 Dailymotion

भरथना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुन्नी की मढ़ैया में पीड़ित किसान की फसल को प्रधान के भाई ने काटकर किया नष्ट। जब पीड़ित किसान ने इसका विरोध किया तो प्रधान के भाई ने पीड़ित किसान के साथ बेरहमी से मारपीट की। कान में चांटा लगने के कारण कान की आवाज कोई गायब पीड़ित है। पीड़ित ने भरथना कोतवाली में दिया शिकायत पत्र पुलिस से लगाई मदद की गुहार।