¡Sorpréndeme!

आजमगढ़: पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार 6 बदमाश, बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले थे बाहर

2020-09-24 194 Dailymotion

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार की किरकिरी हो रही थी। पुलिस लगातार अपराधियों को दबोचने में लगी हुई थी, इसी बीच मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मुड़भेड़ के दौरान 6 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से पांच अवैध असलहा, कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार हुए बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि असलहे के बल पर आपराधिक कृत्यों को अंजाम देते हैं। जो भी पैसा उन्हें मिलता है वह उससे ऐशो आराम की जिन्दगी जीते हैं।