¡Sorpréndeme!

VIDEO: शायद ही देखा हो ऐसा दृश्य, पटाखे जैसी रोशनी करते हुए कड़की बिजली, किया चकाचौंध

2020-09-23 23 Dailymotion

राजकोट। बारिश के मौसम में आसमान से बिजली गिरने की घटनाएं बिहार-झारखंड जैसे प्रांतों में बहुत होती हैं। जहां हर साल सैकड़ों लोग इसकी वजह से मारे जाते हैं। हालांकि, कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाएं कैमरों में इस तरह कैद हुईं कि उनके वीडियो वायरल हो गए। बिजली कड़कने के ऐसे दृश्य काफी मनमोहक लगे। ताजा घटना गिरसोमनाथ जिले की है, जहां आसमान से रात के समय बिजली कड़की। हल्की बारिश हो रही थी, तभी बैंगनी आकाश में तेजतर्रार ला​इट दिखी।