¡Sorpréndeme!

ड्रग्स के नाम पर भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है: रितु चौधरी

2020-09-22 23 Dailymotion

देश की बहस में सोशल एक्टिविस्ट रितु चौधरी ने कहा कि ड्रग्स के मामले में किसी को भी किसी की भावनाओं से खेलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा एक और सवाल है जब कांवड़ यात्रा या अन्य धार्मिक यात्राएं निकलती हैं देश में तो लोग क्यों नशे में झूमते रहते हैं और सरकार चुप रहती है.
#DepikaPadukon #NCB #Drugs  #PayalGhosh #Anuragkashyap