बीएमसी ने आज पायल घोष जिस सोसाइटी में रहती हैं, उनकी सोसाइटी की बिल्डिंग को बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया. कोरोना का एक केस मिलने से बीएमसी ने कार्रवाई की है. पायल घोष को आज अनुराग कश्यप के खिलाफ ओशिवरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाना है. वहीं ऐसे हालात में पायल का निकलना मुश्किल हो जाएगा. अब सवाल यह है कि BMC यह खेल क्यों खेल रही है.
#PayalGhoshOnAnurag #BMC #Betiyonkoinsaf