¡Sorpréndeme!

बच्चों के विवाद में बुजुर्ग पर फरसा और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

2020-09-22 3 Dailymotion

प्रतापगढ़- बच्चों के विवाद में बुजुर्ग पर फरसा, कुल्हाड़ी से हमला। बुजर्ग का सिर व हाथ फटा। गंभीर हालत में सीएचसी शीतला गंज ले गए। हालत नाजुक होने पर चिकित्सको ने भेजा मुख्यालय। हमले के बाद आरोपी फरार, असलहा हाथ में लिए युवक घर में घुसकर बुजुर्ग को मारा। फोटो हुआ वायरल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। कंधई थाना के गोपालपुर गांव का मामला है।