¡Sorpréndeme!

बाजवा का प्‍लान, भस्‍म करो पाकिस्‍तान

2020-09-22 67 Dailymotion

बलूचिस्‍तान में बगावत की आग को दबाने के लिए पाकिस्‍तान की फौज जुल्‍म की इंतहा को पार करती रही है. बलूच जवान का कत्‍लेआम हो रहा है. बलूचिस्‍तान के संसाधनों को लूटा जा रहा है. सोशल मीडिया में बलूचिस्‍तान के जंगलों में आग लगने की तस्‍वीरें साझा की जा रही हैं. आरोप है कि पाकिस्‍तान की फौज ने वहां आग लगाई है. #Pakistan #Baloochistan