¡Sorpréndeme!

सपा का प्रदर्शन, पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच कुश्ती

2020-09-21 5 Dailymotion

हमीरपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व घोषित धरना प्रदर्शन के दौरान आज हमीरपुर में पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच नूरा कुश्ती हुई है, आज जैसे ही सपा कार्यकर्त्ता इकठ्ठा होकर सड़कों पर निकलना चाह रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट बोर्ड कैम्पस में बंद करने की कोशिश की लेकिन पुलिस इन्हें रोक नहीं सकी और कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर आये, तभी हमीरपुर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगा कर कार्यकर्ताओं को बस स्टैंड के पास रोक लिया, जहाँ बैरिकेटिंग को झेलते हुए पुलिस और सपाइयों के बीच काफी देर तक नूरा कुश्ती चलती रही, जिसपर हमीरपुर के वरिष्ठ सपा नेता जीतेंद्र मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जीतेंद्र मिश्रा का कहना था हर मामले में फेल हो चुकी सरकार ने कार्यकर्ताओं को ज्ञापन देने पर भी रोक लगा दी है।