¡Sorpréndeme!

पुरानी पेंशन के लिए सड़क से सदन तक लड़ेगा अटेवा संगठन

2020-09-21 0 Dailymotion

औरैया। अटेवा के बैनर तले शिक्षक एमएलसी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने मंगलवार को जिला औरैया के सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से संपर्क कर निजीकरण का विरोध व पुरानी पेंशन की माँग के साथ अटेवा से जुड़ कर संघर्ष करने की अपील की। शिक्षक एमलसी प्रत्याशी धर्म सिंह भदौरिया ने अछल्दा आदर्श इंटर कालेज, जिला पंचायत इंटर कालेज, श्याम लाल इंटर कालेज, गुलजारी लाल इंटर कालेज अछल्दा, देहाती इंटर कालेज नेविलगंज व जनता इंटर कालेज रुरुगंज में शिक्षकों से संपर्क कर अटेवा के अभियान से जोड़ते हुए कहा कि चुनाव तो आते जाते रहते हैं पर पुरानी पेंशन जब तक लागू नहीं होती वह शांत नहीं बैठेंगे। अभी तक सरकार से सौदेबाजी कर हमारे प्रतिनिधियों द्वारा हम को ही छला गया है।अब समय आ गया है बदलाव का इसलिए मजबुत संगठन के बलबूते अटेवा दम खम के साथ अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने में सक्षम है। पुरानी पेंशन ही नौकरी की उपलब्धि है बुढ़ापे में यदि वह नहीं रहेगी तो सरकारी नौकरी का कोई मतलब नहीं है।