¡Sorpréndeme!

सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ़ राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

2020-09-21 6 Dailymotion

तिलोई-अमेठी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी तथा पूर्व प्रत्याशी जैनुल हसन ने वर्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों किसान विरोधी बिल, कोरोना काल में अव्यवस्थित स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी, ध्वस्त क़ानून व्यवस्था, निजीकरण, द्वेष की राजनीति और बदले की भावना से समाजवादी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं पर अत्याचार के विरोध में तिलोई तहसील पर धरना दिया व उप जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया, यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मो० रहबर सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, व्यापारियों, बेरोजगारो और आम जनता के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं पर अन्याय का विरोध करने पर लाठियां बरसाने तथा फर्जी मुकदमों के जरिये परेशान कर रही है, जिससे तंग आकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश की सभी तहसीलो में धरना-प्रदर्शन किया।