¡Sorpréndeme!

झाँसी: चोरी की वारदात के बाद महिला की हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप

2020-09-21 6 Dailymotion

झाँसी जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भंडरा में रात्रि के समय घर में घुसे बदमाशो द्वारा महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पूरे जिले की पुलिस मौके पर पहुँची। ओर जांच में जुट गई। वीओ- मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भंडरा में विगत रात्रि लगभग 12 से 1 बजे के मध्य जब घर के सभी लोग सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से घर मे घुसे ओर महिला अफसाना वानो व उसके पति अफरोज के जाग जाने के बाद पति के साथ मारपीट व महिला की हत्या कर बदमाश मोके से भाग निकले। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग जाग गए और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये। जहाँ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मोके पर पहुँचे बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार पी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। ओर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही।