¡Sorpréndeme!

छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

2020-09-20 4 Dailymotion

जगदीशपुर-अमेठी छत पर सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने रविवार की अलसुबह गोली मारकर हत्या कर दी ।परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। जहां युवक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के कारणों का जांच पड़ताल करने में जुड़ गई। क्षेत्राधिकारी समेत फॉरेंसिक लैब व कई थानों की कोर्स मौके पर पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे अलहार मजरे भीखनपुर( रानीगंज) में रविवार भोर में छत पर सो रहे मो.अरसद 25 वर्ष पुत्र कयूम को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या दी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मौत हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ व फॉरेंसिक लैब समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मृतक के परिजनों की बताया कि अरशद छत पर सोया हुआ था। भोर में करीब 4:00 बजे गोली चलने की आवाज आई जिससे हम लोगों की आंखें खुल गई।