¡Sorpréndeme!

रोक के बावजूद भी खुलेआम रोड पर जलाया जा रहा कूड़ा

2020-09-19 2 Dailymotion

बाराबंकी। कोरोना महामारी फैलाने का काम कर रही है नगर पंचायत बेलहरा, मेन रोड सड़क पर बेखौफ जलाया जा रहा है कूड़ा। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते खुले आम सड़कों पर जलाया जा रहा है कूड़ा, तहसील फतेहपुर की नगर पंचायत बेलहरा में रोड का मामला।