¡Sorpréndeme!

दिशा को न्याय मिलना चाहिए : संगीता शर्मा

2020-09-19 4 Dailymotion

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) केस में चश्मदीद न्यूज ने नेशन पर कई राज खोले हैं. चश्मदीद ने बताया कि दिशा के साथ चार लोगों ने हैवानियत की थी. दर्शक संगीता शर्मा ने कहा कि क्या डॉक्टरों ने दिशा की बॉडी का मेडिकल नहीं किया, अगर मेडिकल हुआ होगा तो उसमें डेथ के पहले का रेप का मामला सामने आया होगा. बिल्कुल दिशा सालियान को न्याय मिलना चाहिए, उनके पैरेंट्स को नहीं डरना चाहिए.#ExposeDishaSalianCase #DeshKiBahas