राजस्थान के सीकर (Sikar) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. स्कूटी में आग लगने से शख्स जिंदा जल (Burnt Alive) गया. हादसे में उसे स्कूटी से भागने तक का मौका नहीं मिला. मामला दादिया थाना क्षेत्र का हैं. इस हादसे का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. अभी शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
#Rajasthannews #Viralvideo #Manaliveburn