¡Sorpréndeme!

इस अभियान के तहत 48 बच्चों को कराया गया आज़ाद

2020-09-19 6 Dailymotion

इस अभियान के तहत 48 बच्चों को कराया गया आज़ाद
#lockdown #balmajdoor #Bal sram #abhiyan #police
जिले में बाल श्रम की दिनों दिन बढ़ती समस्या को लेकर बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस, देहात संस्था, चाईल्ड लाईन-1098, प्रथम, श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई के संयुक्त करवाही में थाना- जरवल रोड, कैसरगंज, कोतवाली देहात, कोतवाली नगर एवं दरगाह थाना क्षेत्रों में सघन रूप से *"बाल श्रम उन्मूलन अभियान"* का संचालन किया गया। जिसमें पानी टंकी से अस्पताल चौराहा, डिगिहा, छावनी, रोडवेज, किसान डिग्री कालेज से टिकोरा मोड़, जरवल एवं कैसरगंज के सभी बाल श्रमिक संभावित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुल 48 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।