कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के कोरिया में शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। शिक्षण रुद्र राणा अपनी मोटरसाइकिल के माध्यम से स्कूली छात्रों के लिए मोहल्ला कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। रुद्र राणा ने मोहल्ला कक्षा के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर ग्रीनबोर्ड लगाया हुआ है साथ की साथ कई तरह की तस्वीरें भी टांगी हुईं हैं। जिसके माध्यम से वह बच्चों को पढ़ाते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रुद्र राणा ने बताया कि छात्र स्कूलों में नहीं जा सकते हैं, इसलिए मैं उनके दरवाजे पर शिक्षा ला रहा हूं। उन्होंने कहा कि कई छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच नहीं है, इसलिए यह मददगार साबित हो रहा है।