¡Sorpréndeme!

PM Modi ने नए agriculture bill को बताया किसानों का हितैषी, कहा- बिचौलियों से बचाएगा

2020-09-18 4,236 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 18 सितंबर को कहा कि नए कृषि बिल (Agriculture Bill) ने किसानों को नई आजादी दी है। किसानों को कृषि में नई स्वतंत्रता दी गई है। अब उनके पास अपनी उपज बेचने के लिए अधिक विकल्प और अवसर होंगे। मैं उन्हें विधेयकों के पारित होने पर बधाई देता हूं। बिचौलियों से बचाने के लिए इन्हें लाना जरूरी था। ये किसान ढाल हैं।

#PMModi #AgricultureBill #FarmersProtest