Indian Railway: कोरोना संकट और बढ़ती महँगाई के बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद आपकी यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है। क्योंकि रेलवे अब भीड़भाड़ वाले या फिर व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों से 'यूजर फी' वसूलेगी। इस User Fee को टिकट की कीमत में ही शामिल किया जाएगा, जैसा कि एयर टिकट में लिया जाता है।
#IndianRailways #IRCTC #ARP