¡Sorpréndeme!

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर बोलना चाहिए: अरुण बख्शी

2020-09-17 3 Dailymotion

एक्टर अरुण बख्शी ने कहा कि सारी दुनिया को पता है कि महाराष्ट्र प्रशासन ने इस केस को कैसे डील किया है. इन्वेस्टीगेशन शुरू भी नहीं हुई थी कि आपके मंत्रियों ने दावा कर दिया कि ये सुसाइड केस है. वो वीडियो जो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है वो क्या है. आज जो मोहतरमा सुशांत के साथ रहती थी वो कहती हैं कि हम आधुनिक पीढ़ी हैं 90 फीसदी ऐसे ही हैं. हर कोई अपने एंगल से ठीक है जया बच्चन का प्वाइंट ऑफ व्यू अलग है और रवि किशन भी अपनी जगह सही हैं.#InvestigateKaranJohar #DeshKiBahas #bollywood