क्रिकेटर सुरेश रैना अपने चाचा के घर पहुंचे जिसकी पिछले महीने पठानकोट जिले में हत्या कर दी गई थी। राज्य सरकार के अनुसार, हत्या के मामले को अपराधियों के गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी से हल किया गया है। 11 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। रैना के परिवार से जुड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना 19 अगस्त की रात को हुई थी। इस घटना के चलते रैना ने इस साल खुद को आईपीएल से बाहर कर लिया हैं।