¡Sorpréndeme!

Khabar Cut To Cut : अपनी झूठी ताकत से भारत को डरा रहा चीन...उड़ रहा मजाक

2020-09-17 1 Dailymotion

चीन अपनी सैन्य ताकत के वीडियो जारी कर भारत को डरा रहा है. यह अलग बात है भारतीय वायुसेना को राफेल के मिल जाने से आसमान में भी भारत की ताकत कई गुनी बढ़ गई है. इसके अलावा चीनी सेना की ऐसी ड्रिल भी सामने आ रही है, जिसे देख डर लगने के बजाय हंसी ज्यादा आ रही है. कह सकते हैं कि चीन का यह झूठा प्रोपेगेंडा भारत की आन-बान-शान को डिगाने वाला नहीं है.