¡Sorpréndeme!

Desh Ki Bahas : बॉलीवुड का ड्रग्स गैंग होगा बेनकाब 

2020-09-16 39 Dailymotion

बॉलीवुड में ड्रग्‍स कनेक्‍शन की जांच दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक हो रही है. इसी बीच करण जौहर के घर हुई पार्टी का वो वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन उसका सच देश के सामने नहीं आया है. आरोप है कि करण जौहर के घर ड्रग्‍स की पार्टी हुई. शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.#InvestigateKaranJohar #DeshKibahas