¡Sorpréndeme!

वायरल वीडियो की जांच से ही पता चलेगा कि बॉलीवुड में हो क्‍या रहा है : शुभ्रा शर्मा

2020-09-16 22 Dailymotion

करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? करण जौहर के घर में 'उस रात' क्या हुआ था? क्‍या करण जौहर की पार्टी की होगी जांच? इस मुद्दे पर दिल्‍ली की दर्शक शुभ्रा शर्मा ने कहा, मैं यही कहना चाहती हूं कि वायरल वीडियो की जांच होनी चाहिए. इसकी जांच से पता चल जाएगा कि बॉलीवुड में ये लोग क्या कर रहे हैं. ये पूरे देश के रोल मॉडल होते हैं. बच्चे इनको फॉलो करते हैं. सोसाइटी में बॉलीवुड का अहम योगदान है.#InvestigateKaranJohar #DeshKibahas