¡Sorpréndeme!

बड़नगर तहसील के भाट पचलाना थाना पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब कार में ले जाते हुए पकड़ा

2020-09-16 1 Dailymotion

बड़नगर भाट पचलाना पुलिस ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी भाट पचलाना पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर रुणीजा की ओर से आ रही ऑरेंज कलर की कार एमपी 11 सीसी 4876 कार में अवैध अंग्रेजी शराब रुणीजा रोड से भाट पचलान तरफ रही है। भाट पचलाना पुलिस द्वारा पुरानी बैंक ऑफ इंडिया के सामने उप निरीक्षक अशोक बेरागी और पुलिस बल द्वारा घेराबंदी की। कार चालक पुलिस को देख कर कार खड़ी कर भाग निकला। पुलिस द्वारा छानबीन की मगर आरोपी फरार हो गया। वहीं पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम 34/2 का केस कार चालक पर पंजीबद्ध किया है।