पुरानी रंजिश में कोटेदार के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं ग्रामीण, कोटेदार सहायक ने आरोपों को बताया निराधार। दो माह पहले क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद तभी से दोनों पक्षों में चल रही है तनातनी। दो माह से राशन नहीं ले रहे हैं कार्ड धारक, करते हैं राशन नहीं देने की शिकायत। डेढ़ दर्जन कार्ड धारकों का गोदाम में डंप है दो माह का राशन, बाबागंज विकास क्षेत्र के बाबू रायजहांपुर का मामला। शिकायतों से परेशान हुआ कोटेदार, निष्पक्ष जांच कराए जाने की की मांग।