¡Sorpréndeme!

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति के बंगले पर थाली कटोरा बजाकर किया प्रदर्शन

2020-09-16 23 Dailymotion

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों के द्वारा पिछले 7 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। जब दैनिक वेतन भोगियों की हड़ताल करने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना तो आज सुबह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने मिलकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति के बंगले पर जा कर खाली कटोरी बजा कर अपनी बात रखी और अपना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारी नेता दीपक के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से नियमितीकरण वेतन वृद्धि एवं कोरोना के अंदर जो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उस प्रत्येक कर्मचारी को 5000000 का मुआवजा मिले। इन तमाम मांगों को लेकर पिछले 7 दिनों से कर्मचारियों के कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांग को नहीं मान रहा है। इसलिए आज विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के बंगले पर आकर थाली कटोरा बजकर हमने अपनी मांग रखी और अपना प्रदर्शन किया।