¡Sorpréndeme!

घर से गुस्सा होकर युवक कुएं में कूदा

2020-09-16 2 Dailymotion

आगरा थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गतगांव रजपुरा मैं एक युवक घर से गुस्सा होकर कुएं में कूद गया मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स साथ में फायर ब्रिगेड और सी ओ जगमोहन पटोला और थाना थाना अध्यक्ष बीआर दीक्षित और चौकी इंचार्ज मनीष पावर पुलिस ने कुवे से बाहर निकलवाया और उसको बाह सीएससी में भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।