आगरा थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गतगांव रजपुरा मैं एक युवक घर से गुस्सा होकर कुएं में कूद गया मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स साथ में फायर ब्रिगेड और सी ओ जगमोहन पटोला और थाना थाना अध्यक्ष बीआर दीक्षित और चौकी इंचार्ज मनीष पावर पुलिस ने कुवे से बाहर निकलवाया और उसको बाह सीएससी में भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।