¡Sorpréndeme!

तहसील से अशोक चौबे का काम नहीं है पेंडिंग

2020-09-16 1 Dailymotion

तहसीलदार से जब इस सम्बंध में जानकारी की गई तो बताया अशोक चौबे का तहसील से कोई काम पेंडिंग नही है। उनका रजिस्ट्रेशन करा दिया गया था। रजिस्ट्रेशन होने के बाद उनका आधार कार्ड एवं एकाउंट में नाम मैच में दिक्कत आ रही थी।उस की बजह से समस्या आ रही थी ।जो जांच हो गई है।और जल्द ही करा दिया जाएगा।