¡Sorpréndeme!

आगरा में बन रहा मुगल म्यूजियम का योगी आदित्यनाथ ने बदला नाम, अब छत्रपति शिवाजी महाराज

2020-09-15 296 Dailymotion

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलने का फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ ने अब इस म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम कर दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मंडल के कामों की समीक्षा की और इस दौरान उन्होंने कहा कि आगरा का निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम अब छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार राष्ट्रवादी विचारों का पोषण करने वाली सरकरा है, लिहाजा गुलामी की मानसिकता के प्रतीकों को छोड़ राष्ट्र के गौरव का बोध कराने वाले विषयों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते हैं, हमारे नायक शिवाजी महाराज हैं।